बजट की भारी कमी के चलते एयर कंडीशनर-लिफ्ट बंद की गईं, कर्मचारियों का वेतन रुकने का खतरा

 संयुक्त राष्ट्र इस वक्त बजट की भारी कमी से जूझ रहा है। अमेरिका, ब्राजील समेत कुछ अन्य देशों को दिया कर्ज वापस न मिलने के कारण यूएन मूलभूत सुविधाएं पूरी करने में भी नाकाम रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूएन ऑफिस में बिजली की खपत पर नियंत्रण लाने के लिए एयर कंडीशन और लिफ्ट बंद कर दी गई हैं। यहां तक की कर्मचारियों को दी जाने वाली सैलरी पर भी खतरा पैदा हो गया है।


हालांकि, यूएन प्रबंधन ने कहा है कि वह अपने 37 हजार कर्मचारियों की तनख्वाह का प्रबंध करने की कोशिशों में जुटा है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इस संबंध में कर्मचारियों को एक पत्र भी लिखा है। इसमें कहा गया है कि यूएन पिछले एक दशक में सबसे बड़ी फंड की कमी से जूझ रहा है। इसके चलते महीने के अंत में स्टाफ और वेंडर्स को भुगतान में दिक्कत आ सकती है।