D
✍ख़बर गुलशन डेस्क
नीमच। विश्व व्यापी भयावह व अदृश्य शत्रु कोरोना वायरस के संक्रमण की महामारी के प्रकोप से सभी व्यथित है। हर कोई परेशान है। इस भयावह प्रकोप से निज़ात हेतु हर कोई अपने-अपने स्तर पर लड़ाई लड़ रहा है। हर कोई व्यक्ति मदद के लिए आगे आ कर सहयोग कर रहा है। आज इसी कड़ी में सिन्धी समाज के अध्यक्ष मुखी मनोहर अर्जनानी ने आगे आकर अपने अर्जनानी परिवार की ओर से कोरोना से रक्षा के लिए सहयोग की दृष्टिगत प्रधानमंत्री राहत कोष में 21 हजार व मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 हजार कुल 32 हजार के चेक जिला कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे को भेंट स्वरूप सौपें। इस अवसर पर प्रकाश मोटवानी व लोकेन्द्र फ़तनानी भी उपस्थित थे। उक्त अवसर पर मुखी अर्जनानी ने जानकारी देते हुए बताया कि सिन्धी समाज भी इस संकट की घड़ी में सभी के साथ हर समय सहयोग के लिए खड़ा है। और सिन्धी समाज के जरुरत मंद लोगो को घर-घर जाकर राशन किट (जिसमें- आटा, चांवल, दाल, शक्कर, चाय, तेल, बिस्किट पैकेट व सब्जी क्रय करने के लिए 100 रुपये) का सहयोग भी कर रहा है। अब तक सिन्धी समाज द्वारा 112 किट वितरित किये जा चुके है व आगामी दिनों में भी वितरण करने के लिये इस प्रकार के किट तैयार कर रहा है।