नगर पुलिस अधीक्षक ने ली सोश्यल डिस्टेंसिंग बनाकर मीटिंग.....
✍ख़बर गुलशन की रिपोर्ट
नीमच। कोरोना जैसी घातक बीमारी को देखते हुए प्रधानमंत्री द्वारा 21 दिन का लॉक डाउन किया गया था। जिसमें सभी धर्मों के मेले-समारोह इत्यादि भी प्रशासन द्वारा निरस्त कर दिए गए हैं। जिसमें हनुमान जन्मोत्सव को लेकर भी केंट थाने में सोश्यल डिस्टेंसिग बनाकर हनुमान मंदिर संचालकों से चर्चा की गई थी। वही आज मुस्लिम त्यौहार शबे -बरात को देखते हुए नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ला व कैंट थाना प्रभारी अजय सारवान ने सभी मुस्लिम वरिष्ठ जनों, शहर काजी सद्दाम हुसैन एवं मस्जिदों के पेश इमामों को बुलाकर सोश्यल डिस्टेंसिंग बनाकर मीटिंग ली गई। जिसमें सभी शबे-बरात के पाक त्यौहार पर सभी अपने-अपने घरों में इबादत कर मनाए व रात में कोई भी एक साथ इकठ्ठा होकर कब्रिस्तान न जाएं व ना ही कोई एक साथ समूह बनाकर चौराहे पर खड़े न रहे और लॉक डाउन का पालन करें। इस बात को लेकर समझाइश दी गई। वही मस्जिदों के पेश इमामों ने पुलिस प्रशासन की इस घोषणा का स्वागत किया।और पुलिस का सहयोग होना बताया।