गोयल फैमली द्वारा चल रही जनता रसोई में गरीबो कराया जा रहा है भोजन

निशांत अग्रवाल की रिपोर्ट


निम्बाहेड़ा। महेश गोयल की पत्नी बच्चे एवं मोहल्ले वासियों द्वारा जनता रसोई में सबके सहयोग से भोजन कराया जा रहा है। महेश गोयल द्वारा बताया गया कि शाम को नगर निम्बाहेड़ा में एक मात्रा जनता रसोई घर कंचन नगर में चल रही है। जनता रसोई घर से करीब 750 भोजन के पैकेट से अधिक  वितरण किया जा रहा है। पूरे नगर में अगर  दिन को 3 बजे बाद भोजन की पूर्ति के लिये गोयल परिवार व मोहल्ले वासी लग जाते हैं जो रात के करीब 11 बजे तक चलता रहता है, ताकि रात को कोई भूखा न सोये।  कल हनुमान जयंती पर गरीबो को प्रसाद के रूप में नुकक्ति दी गयी  जिसके लिए लगभग 80 किलो नुक्ती बना कर हनुमान जी को भोग लगाकर जनता रसोई दुवारा खाने पैकेट दुवारा  वितरण किया गया।