हाईस्कूल और हाई सेकेंडरी की उत्तर पुस्तिकाओं का ग्रह मूल्यांकन आज से

उत्तर पुस्तिकाओं का हुआ वितरण शुरू......



✍ ख़बर गुलशन डेस्क


नीमच। हाईस्कूल और हाई सेकेंडरी की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जहां माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा विद्यालयों में कराया जा रहा था, वही कोराना संक्रमण और लॉक डाउन के चलते इस बार शिक्षा मंडल भोपाल के आदेशानुसार उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का नया आदेश जारी किया गया है। जिसमें अब उत्तर पुस्तिकाए ग्रह मूल्यांकन के लिए शिक्षकों को दी जा रही है। जिसका वितरण आज से उत्कृष्ट विद्यालय में शुरू हो गया है। इस संदर्भ में जिला शिक्षा अधिकारी के.एल. बामनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के आदेश अनुसार इस वर्ष कोराना संक्रमण को देखते हुए हाई स्कूल और हाई सेकेंडरी कि पूरे जिले भर की लगभग एक लाख उत्तर पुस्तिकाओं का ग्रह मूल्यांकन कराया जाना है। जिसके लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए 5-5 शिक्षकों को ही विद्यालय के कक्ष में प्रवेश दिया गया है और डिप्टी के माध्यम से ही उत्तर पुस्तिका की सामग्री वितरण की गई है। आज प्रथम दिन संस्कृत और सामाजिक विज्ञान कि लगभग 450 उत्तर पुस्तिकाएं 10 दिन के लिए शिक्षकों को दी है। यह प्रक्रिया निरंतर चलती रहेगी। जिसमें ग्रह मूल्यांकन के पश्चात सभी शिक्षक 10 दिन में उत्तर पुस्तिकाए अपने डिप्टी को जमा कराएंगे और तदुपरांत मार्कशीटो में अंक भर मार्कशीटें तैयार की जाएगी।