हनुमान जयंती के अवसर पर संकट मोचन से संकट काटने की करी प्रार्थना

कोराना के चलते हनुमान मंदिरों पर नहीं हुए कोई भी आयोजन


लोकेन्द्र फ़तनानी


नीमच। कोराना संकट के चलते नीमच जिले के किसी भी मंदिर पर होने वाले सभी आयोजनों को प्रशासन के आदेश पर निरस्त कर दिया गया है। ऐसे में बुधवार को हनुमान जयंती के अवसर पर नीमच जिले के किसी भी हनुमान मंदिरो पर होने वाले सभी आयोजन जैसे भंडारा, हवन, झांकियां, 56 भोग एवं ढोल धमाको के साथ होने वाली महा आरतियों का आयोजन नहीं हुआ। वही हनुमान जन्मोत्सव होने के कारण नीमच के बघाना बालाजी धाम,श्री मंशापूर्ण दरबार ग्वालटोली हनुमान मंदिर, टीचर कालोनी हनुमान मंदिर और माधोपुरो बालाजी पर केवल पुजारी और चंद भक्तो द्वारा रामायण पाठ, सुंदर कांड, हवन व बालाजी का श्रृंगार कर सांकेतिक रूप से हनुमान जयंती मनाई गई। जानकारी के लिए बता दें के जयसिंह पुरा रोड स्थित मंशापूर्ण दरबार ओर सुप्रसिद्ध जमुनिया बालाजी का दरबार जहां प्रतिवर्ष  हनुमान जयंती के अवसर पर 10 से 15 हजार भक्तों का तांता लगा रहता है, वही विशाल भंडारे का आयोजन एवं छप्पन भोग व झांकियां भी लगाई जाती है और बुधवार को यहां  सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दिया। मंदिर के पुजारी कन्हैया दास महाराज द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बताया गया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते प्रशासन के आदेशों का पूर्णतया पालन किया गया है और मंदिर में होने वाले सभी आयोजन निरस्त कर मात्र तीन से चार भक्तों को ही मंदिर में आने की अनुमति दी गई है। वही सुंदरकांड एवं रामायण पाठ कर भगवान महाबली संकट मोचन हनुमान से यह प्रार्थना की है कि कोराना के इस संकट से भी वह हमें निजात दिलाएं।