कोरोना अलर्ट- डोर टू डोर हो रही जांच, विदेश से आने वाले लोगों की

★ शहर में 52 लोगों को किया चिन्हित, सभी सामान्य....


नीमच।  कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए यूं तो प्रशासन पूर्णतया अलर्ट है और नीमच जिले को राजस्थान व अन्य शहरों से  जोड़ने वाली सभी सीमाओं को सील भी किया गया है। शहर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को स्कैनिंग कर ही प्रवेश दिया जा रहा है। यहां तक कि प्रशासन इस तरह अलर्ट है कि यदि किसी भी व्यक्ति को सर्दी खांसी के सिंगटम पाए जाने पर उसको तत्काल उपचार दिया जा रहा है। वही जिला कलेक्टर के निर्देश पर शहर में 1-2 माह पूर्व विदेशों से आए लोगों की एक लिस्ट भी तैयार की गई है। विदेशों से नीमच आए करीब 52 लोगों की लिस्ट तैयार कर चिकित्सकों की चार टीमें तैयार की गई है। जो नीमच सिटी, बघाना और कैंट में निवास कर रहे विदेश से आए लोगों की घर-घर जाकर स्कैनिंग कर रहे हैं।  इस संदर्भ में जिला हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉक्टर मिलन रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देश पर विदेशों से आए 52 लोगों की प्रारंभिक जांच घर घर जाकर की जा रही है, कहीं उनमें किसी भी प्रकार के कोई सिंगटम्स तो नहीं पाए गए हैं। यदि कोई सिंगटम्स पाए जाते हैं तो हमारे उपकरणों से उनकी जांच कर उन्हें उपचार भी दिया जा रहा है। नीमच शहर में ऐसी चिकित्सकों की चार टीमें काम कर रही है जो विदेशी से आए अलग-अलग क्षेत्रों में निवास कर रहे उन लोगों की जांच कर रहे हैं  इन लिस्ट में अर्बन और रूलर की अलग लिस्ट तैयार की गई है नीमच में अब तक जिन लोगों को भी जांचा गया है वह सभी सामान्य हैं उनमें किसी भी प्रकार की कोई सिंगटम नहीं पाए गए हैं।