✍ महावीर चौधरी की रिपोर्ट
रामपुरा। अब कोरोना की लड़ाई में व उसे खत्म करने में जहां देश, प्रदेश, जिले व नगर का प्रशासन अमला युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है, वही जनता भी पूरा सहयोग कर रही है। इसी कड़ी में नगर की जनता को जागरूक करने हेतु एक और कार्य नगर परिषद रामपुरा द्वारा किया जा रहा है। जिसका सहयोग भी रामपुरा नगर की जनता व युवा वर्ग कर रहे हैं। जहां लाक् डाउन पूरे नगर में है वही नगर परिषद द्वारा चौराहे-चौराहे पर कोरोना के बचाव व सावधानियां हेतु स्लोगन लिखे जा रहे हैं। जहां नगर परिषद के सीएमओ प्रजापत व अनिल डबकरा, मुन्ना भावेल, व उनकी टीम पूरी मेहनत कर रही है। वही नगर के युवा व पेंटर लोकेश पवार ने भी अपनी पूरी मेहनत चौराहे - चौराहे पर स्लोगन लिखने में लगाई है। जहां इन स्लोगन से नगर की जनता जागरूक होगी, वही नगर परिषद के कार्यों की भी प्रशंसा की जा रही है। इसी क्रम में नगर में सफाई अभियान भी निरंतर जारी है नप. के कर्मचारी ओम राठौड़ व उनकी टीम द्वारा निरंतर सैनिटाइजर व अन्य दवाइयों का भी छिड़काव कर रही है व कुल मिलाकर इस कोरोना की महामारी को हराने में युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है।