कोरोना से बचाव के लिए खेल-खेल में बच्चे घर से दे रहे सुरक्षा के संदेश


बच्चे घर में बोर ना हो इसलिए माता-पिता दे रहे अनुपम सिख....


नीमच। कोराना संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर जहां एक और देश ही नहीं जिले और गांव भी लोक डाउन किए गए हैं वही बच्चों के मनोरंजन के लिए माता-पिता उनका घर में ही पूर्णतया सहयोग कर रहे हैं साथ ही खेल-खेल में बच्चों के द्वारा कोराना संक्रमण सम्बंधित सिख दे रहे है व बचाव के लिए  डॉक्टर, मीडिया कर्मी ,पुलिस और सफाई कर्मी बनकर कर घर से ही अपनी तुतलाती जुबां में विभिन्न सन्देश दिए जा रहे है। पूजा केवलानी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लोक डाउन में बच्चे कहीं आ जा नहीं पा रहे हैं और टीवी देख कर बोर हो गए हैं। ऐसे में बच्चों की बोरियत को दूर करने के लिए हमारे द्वारा एक छोटा सा प्रयास कर बच्चों का मनोरंजन किया जा रहा है। वही खेल-खेल में मनोरंजन के साथ-साथ बच्चों के द्वारा कोराना से बचाव के लिए भी संदेश दिए जा रहे हैं। हमारा ऐसा मानना है कि इस खेल के माध्यम से बच्चों का मानसिक विकास भी होगा और उनका मनोरंजन भी।