कोरोना से बचाव व सुरक्षा के लिए सभी लॉकडाउन का सख्‍ती से पालन करें-श्री राजे

जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक सम्‍पन्‍न.....



जिला जनसम्पर्क डेस्क


नीमच। कोरोना से बचाव एवं सुरक्षा के लिए जरूरी है,कि लॉकडाउन का सख्ती के साथ पालन सुनिश्‍चित किया जाए। जो प्रतिबंध लागू है, उन्‍हे  3 मई 2020 तक जारी रखा जाए। आमजनों की सक्रीनिंग का कार्य युद्धस्‍तर पर डोर-टू-डोर किया जाकर, डाटा संग्रहित किया जाए। आवश्‍यकतानुसार थर्मल स्‍केनर की ओर व्‍यवस्‍था की जाए।लोगों की स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा के साथ कोई समझौता नही किया जाए। जिले की सीमा में अन्‍य कोरोना प्रभावित जिलों से आवाजाही पूर्णत: बंद रखी जाए। यह सुझाव शनिवार को कलेक्‍टोरेट नीमच में कलेक्‍टर श्री जितेन्‍द्रसिंह राजे  एवं एसपी श्री मनोजकुमार राय की उपस्थिति में आयोजित जिलास्‍तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक में उपस्थित जन-प्रतिनिधियों और सदस्‍यों द्वारा दिए गए। बैठक में नीमच विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, मनासा  विधायक श्री अनिरूद्ध (माधव) मारू,सांसद प्रतिनिधि श्रीआदित्‍य मालू,जावद विधायक प्रतिनिधि श्री श्री सचिन खोखरू,आईएमए अध्‍यक्ष डॉ.अशोक जैन, डॉ.राजेन्‍द्र एरन सहित समूह के सदस्‍यगण उपस्थित थे।
      बैठक में शासन द्वारा कोरोना के मददेनजर ग्रीन झोन में शामिल जिलों में आगामी दिनों में किए जाने वाले उपायो, प्रबंधों, व्‍यवस्‍थाओं,के बारे में विस्‍तार से चर्चा की गई। 
       बैठक में विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने कहा‍,कि सभी के समन्वित प्रयासों से नीमच जिला अबतक कोरोना संक्रमण से बचा रहा है। इसके लिए सभी धन्‍यवाद के पात्र है। विधायक श्री परिहार ने कहा कि, सभी ने शासन प्रशासन के निर्देशों, आदेशों का पालन किया है और भविष्‍य में भी करेगें। उन्‍होने थर्मल स्‍केनर, क्रय करने हेतु विधायक निधि से राशि देने की बात भी कही। उन्‍होने जिला चिकित्‍सालय में कोरोना सक्रंमण के अलावा अन्‍य मरीजों के उपचार की व्‍यवस्‍था सुचारू रूप से प्रारम्‍भ करने, प्रायवेट अस्‍पतालों में भी उपचार सेवाएं प्रारम्‍भ करवाने, कोटा में अध्‍ययनरत जिले के छात्रों को लाने की व्‍यवस्‍था करने व पशुओं के चारें व सुखंले का निर्बाध रूप से परिवहन जारी रखने का सुझाव दिया।
      विधायक मनासा अनिरूद्ध (माधव) मारू ने कहा कि कोरोना से लडाई में सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों, स्‍वंय सेवी संगठनों, मीडिया के बंधुओं आदि सभी ने सराहनीय कार्य किया है। सभी के प्रयासों से नीमच जिला अबतक कोरोना संक्रमण से बचा रहा है। उन्‍होने सुझाव दिया कि राजस्‍थान का सीमावर्ती तथा मंदसौर का सीमावर्ती जिला होने के कारण नीमच जिलेवासियों को अतिरिक्‍त सावधानी बरतने की जरूरत है। 
विधायक श्री मारू ने घर-घर सर्वे करवाकर सभी की थर्मल स्केनिंग करवाने का सुझाव देते हुए कहा, कि थर्मल स्‍क्रेनर की ओर व्‍यवस्‍था की जाए। विधायक निधि से भी इसके लिए राशि ली जा सकती है।
       पुलिस अधीक्षक श्री मनोजकुमार राय ने कहा,कि नीमच जिले में अन्‍य जिलों,  राजस्‍थान से आमजनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। अति-आवश्‍यक जीवन उपयोगी सामग्री की व्‍यवस्‍था प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की जा रही है। आगामी 3 मई 2020 तक लॉकडाउन का सख्‍ती से पालन करवाया जाएगा। चार-पहिया वाहन में ड्रायवर सहित दो लोग व दो-पहिया वाहन पर एक व्‍यक्ति ही अति-आवश्‍यक, चिकित्‍सा कारणों से घर से बाहर आ जा सकेगें। बैठक्‍ में डॉ.अशोकजैन, श्री राकेश भारद्धाज, डॉ.राजेन्‍द्र एरन एवं उपस्थित अन्‍य सदस्‍यों ने भी अपने महत्‍वपूर्ण सुझाव दिए।