लोकडाउन के नियमों का पालन करवाने के लिये होगी सख्ती

नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही के साथ-साथ अब होगी बेइज्जती...



नीमच। लोक डाउन के आदेशों का उल्लंघन करने पर अब प्रशासन द्वारा सख्ती के साथ आमजन को बेज्जती और कार्रवाई दोनों का सामना करना पड़ेगा।  ज्ञातव्य है कि कोराना संक्रमण को देखते हुए 14 दिन के लॉक डाउन के आदेशों में पुलिस प्रशासन एवं विभागों द्वारा बार-बार समझाइश देने पर भी नहीं व्यापारी समझ रहे हैं और ना ही आवाजाही करने वाले आमजन। ऐसी स्थिति में पुलिस ने इसका एक नया रास्ता निकाला है, जिसमें समय सीमा के बाद भी यदि कोई व्यापारी व्यापार करता दिखाई देता है तो माइक में एलाउंसमेंट कर देश का दुश्मन की उपाधि देकर संबोधित किया जाएगा। ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को सब्जी मंडी में देखने को मिला जहां प्रशासन द्वारा सब्जी के होलसेल विक्रेताओं को 10:00 बजे का टाइम दिया गया था। परंतु पुलिस के बार-बार अनुरोध करने के बावजूद भी कुछ व्यापारियों द्वारा 10:00 बजे के बाद भी सब्जी की नीलामी की जा रही थी। तभी कैंट टीआई अजय सागवान द्वारा माइक में अलाउंस मेंट कर होलसेल व्यापारियों को देश का दुश्मन की उपाधि देकर संबोधित कर दुकान बंद करवाई गई। साथ ही लोक डाउन का उलंघन करने पर केंट पुलिस ने  पाँच के खिलाफ धारा 188 में प्रकरण पंजीबद्ध भी किया गया।