सराफा एसोसिएशन ने दी राहत सामग्री......
✍देशराज सहगल की रिपोर्ट
मनासा। कोरोना संक्रमण अपने पैर देशभर में जगह-जगह पसार कर हजारों लोगों को अपना शिकार बना काल का ग्रास बना चुका है । भारत मे भी इसके केस प्रतिदिन बढ़ रहे है । लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सही समय पर लोक डाउन के निर्णय लेने व प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह की कोरोना से बचाव हेतु लिए दिए जा रहे निर्देश व सहायता से प्रदेश सहित नीमच जिले के शासन, प्रशासन व समाजसेवियों द्वारा कोरोना वारियर्स के रूप दिन रात कार्य कर आमजन को इस जानलेवा बीमारी से बचाने का महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है।
होटल हलवाई संघ मनासा द्वारा आज नगर परिषद मनासा के कोरोना फाइटर्स समस्त कर्मचारी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी नीता जैन का साल श्रीफल से सम्मान किया है और जो कर्मचारी दिन रात नगर मनासा की सेवा कर रहे हैं उनका भी माला पहनाकर सम्मान किया गया। आज इस सम्मान कार्यक्रम में होटल हलवाई हलवाई संघ के संरक्षक मुकेशजी सेठिया ,होटल हलवाई संघ अध्यक्ष दिनेश जी राठौर, समाजसेवी गजेंद्र जी चौकड़ा , समाजसेवी मधु जी मूंगड़ और नगर परिषद मनासा के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे। वहीं मनासा सराफा एसोसिएशन द्वारा मंडी प्रांगण में राहत सामग्री प्रदान की गई। इस अवसर पर सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।