नेत्रदान, देहदान की नगरी में  किया गया रक्तदान


✍ ख़बर गुलशन डेस्क


नीमच। नेत्रदान ,देहदान और रक्तदान के नाम से पहचानी जाने वाली नीमच की इस नगरी में कोराना के संकट के चलते जिले का कोई भी व्यक्ति रक्त के लिए परेशान ना हो इस उद्देश्य को लेकर आज जिला चिकित्सालय स्थित रेडक्रास द्वारा संचालित ब्लड बैंक में मानव अधिकार निगरानी समिति एवं हिंदू संगठन के सदस्यों द्वारा कोराना के संकट और मानवीय आपदा मैं रक्तदान किया गया। आपको बता दें कि नीमच जिला चिकित्सालय में जननी, थेरेसिमा ओर डायलेसिस के मरीज आते हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा रक्त की आवश्यकता पड़ती है। जिनकी पूर्ति रक्त दाताओं से ही होती है। वैसे तो नीमच रेड क्रॉस ब्लड बैंक में पर्याप्त ब्लड हर समय उपलब्ध रहता है। परंतु यदि कोई आपदा आ भी जाती है तो नीमच रेडक्रास ब्लड बैंक के पास रक्त दाताओं की काफी लंबी लिस्ट है। जिन्हें तत्काल फोन पर सूचना करते ही 10 से 20 मिनट में रक्त की पूर्ति करने के लिए रक्तदाता हॉस्पिटल पहुंची जाते हैं।