सहकारिता मंत्री आंजना के निर्देश पर उप जिला चिकित्सालय में वेंटिलेटर सुविधा की गई प्रारंभ


रजनीश गोठवाल की रिपोर्ट


निम्बाहेड़ा। राजस्थान सरकार के सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री उदयलाल आंजना के निर्देश पर कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए किसी भी संभावित आपात कालीन परिस्थिति से निपटने के लिए उप जिला चिकित्सालय निंबाहेड़ा में वेंटिलेटर सुविधा प्रारंभ कर दी गई है।


पी.एम.ओ. डॉ. मंसूर खान से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान सरकार के सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री उदयलाल आंजना के निर्देश पर कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए किसी भी संभावित आपात कालीन परिस्थिति से निपटने के लिए उप जिला चिकित्सालय निंबाहेड़ा के आई.सी. यू. वार्ड में निच्छेतन विशेषज्ञ डॉ. आलोक सोनी की देखरेख में वेंटिलेटर सुविधा प्रारंभ कर दी गई है।