✍ शेख जफ़र शेख की रिपोर्ट
संजीत। कोविड 19 कोरोना वायरस से नागरिकों की रक्षा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के डॉ व स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर ईलाज व जाँच की जा रही है। देशभर में सरकारी अस्पतालों के स्टाफ का जगह जगह सम्मान किया जा रहा है, इसी कड़ी में मल्हारगढ़ ब्लॉक के संजीत सेक्टर के स्वास्थ्य अमले व नाहरगढ़ पुलिस का सेंट्रल ग्रामीण बैंक के मैनेजर व स्टाफ ने सम्मान कर पुष्प भेंट किये साथ ही पुष्प वर्षा की। इस अवसर पर सेंट्रल ग्रामीण बैक के मैनेजर ने कहा कि सभी को अपनी व परिवार की चिंता होती है लेकिन आज स्वास्थ्य विभाग व पुलिसकर्मी अपने परिवार व खुद की चिंता छोड़ नागरिको के जीवन की रक्षा कर रहे है हम इनका ह्रदय से अभिवादन करते है। स्वागत सम्मान के बाद स्वल्पाहार भी कराया गया।