पुलिस कर्मचारियों का किया सम्मान, किया मास्क और सेनेटाइजर का वितरण
✍ ख़बर गुलशन की रिपोर्ट
नीमच। जैसा की आप सभी जानतें है कि इन दिनों पूरे देश में कोरोना वायरस की महामारी का कहर है। ऐसें में सभी जिलों के पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर है और दिन रात जनता की सेवा में लगे हुए हैं। साथ ही जनता को सुरक्षित रखने के लिए भरपूर प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में आकांक्षा वेलफेयर सोसायटी ने भी एक सराहनीय कार्य किया है।
जानकारी अनुसार आकांक्षा वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्य गुरूवार को नीमच सिटी थाना पहुंचे, जहां उन्होंने थानें में मौजूद पुलिस कर्मचारियों का सबसे पहलें तो सम्मान किया। जिसके बाद संस्था के सभी सदस्यों ने सभी पुलिसकर्मियों को मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया है।
इस अवसर पर फाउंडेशन की संचालिका व अध्यक्ष ज्योति बैंस, राजकुमारी चौधरी, रानी बैंस, नीलम अहीर रश्मि बैंस, हेमा व सरोज सेन बसन्त चौधरी सहित बड़ी संख्या में संस्था के सदस्य मौजूद रहें।