कोरोना के खिलाफ जंग में सरवानिया बना मिसाल , नगर में स्वैच्छिक एक दिवसीय टोटल लॉक डाउन, एसडीएम श्री चौहान ने नगरवासियों की पहल की की सराहना.....
✍ महेश जैन की रिपोर्ट
सरवानिया महाराज। कोरोना वायरल से आम जनता की सुरक्षा को लेकर जहा पुरे प्रदेश में पुलिस प्रशासन सख्ती कर रहा है वही इस सख्ती के बीच आम जनता में भी जागरूकता आ रही हे ! नीमच जिले के जावद तहसील के सरवानिया महाराज में आज स्वेच्छिक व्यावसायिक प्रतिष्ठान प्रातः 7 से 11 बजे तक बंद रख कोरोना महामारी की जंग में प्रशासन की पीठ को मजबूत किया। हालांकि रोजाना प्रातः 11 :बजे से शहर में छुट वाले किराना व सब्जी विक्रेता तथा दुध व्यवसायी भी प्रतिष्ठान बंद कर देते है। आज शुक्रवार को मेडिकलो तथा प्रायवेट अस्पताल को छोड़कर लोगों ने स्वैच्छा से अपने प्रतिष्ठान सुबह भी बंद रखें। कुछ लोगों ने अपवाद स्वरूप अपने संस्थान खुले रखें लेकिन बड़ी बात ये रही की आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से कस्बो से कोई भी व्यक्ति सरवानिया नही आया। पुरे मामले पर जावद एसडीएम दिपक चौहान ने कहा कि एक अच्छी पहल है कि लोगों ने स्वेच्छा अपने प्रतिष्ठान बंद रखें , प्रशासन को इसमें कोई आपत्ति नहीं है। ये निर्णय लोगो ने लिया इसमें प्रशासन की तरफ से कोई आदेश नही था।