✍ ख़बर गुलशन डेस्क
नीमच। कोविड-19 के दूसरे चरण मैं चलते तीसरे चरण में प्रवेश को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर आम जनता को भयावह अदृश्य कोराना जैसे संक्रमण से बचाने के लिए लोक डाउन के आदेश जारी किए गए हैं। वही इन आदेशों के पालन में प्रशासन पूरी मुस्तैदी से लगा हुआ है। बार-बार शहर वासियों से लॉक डाउन के पालन का अनुरोध अपने अपने तरीके से कर रहा है। कई जिलों में पुलिस विभाग द्वारा कौराना हेलमेट, भूत- पिशाच की ड्रेस, डांस एवं गाना गाकर लोगो से घर में रहने की अपील की जा रही है। इसी श्रृंखला में आम जनता द्वारा भी पुलिस प्रशासन के सहयोग में धर्म और मजहब से उठकर हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई बनकर अपने ही घर से अनोखे तरीके अपना कर भारत माता का नक्शा बनाया गया और उस पर ताला लगाकर हाथ में तिरंगा लिए लॉक डाउन के पालन की अपील की जा रही है। यह भी एक अनुपम पहल है जिसकी हर जगह प्रसंशा हो रही हैं।