जरूरतमन्दों की मदद के लिए आगे बढ़ रहे हाथ, दानदाताओं द्वारा सहयोग जारी.....
अशरफ़ मेव की रिपोर्ट
निम्बाहेड़ा। नगर पालिका निम्बाहेड़ा एवं जनसहयोग से पालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा के निर्देशन में लॉकडाउन के दौरान नगर के विवेकानंद सर्किल स्थित कम्युनिटी हॉल परिसर में संचालित जनता रसोई द्वारा गरीब व असहाय लोगों के लिए भोजन पैकेट वितरण कार्यक्रम प्रतिदिन जारी है।
जनता रसोई में पार्षद सलीम चाचा, पार्षद प्रतिनिधि तनवीर मेव, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश लॉट, पार्षद प्रतिनिधि अलीम खान, पार्षद मोहम्मद कुरेशी, राधाकिशन गवारिया आदि के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को भोजन पैकेट वितरित किये जा रहे हैं।
पूर्व पार्षद एवं समाजसेवी फिरोज मेव ने बताया कि कम्युनिटी हॉल परिसर में संचालित जनता रसोई में सहयोग के क्रम में आज रविवार को राजस्थान पत्रिका संवाददाता तरुण सालेचा एवं लक्ष्मण भांबी के मार्फत एक क्विंटल आटा पूर्व उपप्रधान अशोक जाट की और से प्राप्त हुआ एवं 50 किलो आटा एवं एक तेल का डिब्बा गुमनाम प्राप्त हुआ एवं मेवाती मोहल्ला निवासी नजमा आपा की और से 47 किलो गेहूँ प्राप्त हुए।
कम्युनिटी हॉल परिसर में संचालित जनता रसोई से जरूरतमंद लोगों को आज 460 भोजन पैकेट वितरित किये गए।
जनता रसोई में समीर खान, नफीस खान, अमजद खान, लक्ष्मण भांबी, वसीम खान, अशरफ मेव, उमेश लोट, राजू पेंटर, शहनवाज खान, सलीम पायलेट, जमनालाल आदि द्वारा जनता रसोई में सराहनीय सेवाएं दी जा रही है।