पुरानी सब्जी मंडी में सब्जी विक्रय प्रतिबंध के बाद भी, सब्जी विक्रय करने पर तीन दुकानें हुई सील.....
✍ख़बर गुलशन डेस्क
नीमच। नीमच में पुरानी सब्जी मंडी को प्रतिबंधित किये जाने के बाद भी आज मंडी में 4 दुकाने खुली मिली जहां पर उपभोक्ता भी खरीदारी करते हुए नजर आये। वही जब कैंट पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को देख दुकानदार दुकान छोड़ भाग खड़े हुए। थाना प्रभारी अजय सारवान खाद्य अधिकारी व नापतोल विभाग को सूचना दी। सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुचे ओर कार्यवाही करते हुऐ 3 दुकाने सील की गई। वही नापतोल विभाग ने भी बाट पर सील नही होने पर दुकानों का प्रकरण बनाया गया। साथ ही एक दुकानदार को हिदायत भी दी गई। खाद्य अधिकारी संजीव मिश्रा ने बताया कि उन्हें सूचना पुलिस अधिकारियों से मिली थी कि सब्जी मंडी में कुछ दुकानदार प्रतिबंध के बावजूद सब्जी की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं। जिस पर वे मौके पर पहुंचे जहां पर दुकान खुली मिली। ऐसे में तीन दुकानों को हमने सील किया है। जबकि एक दुकान जो सीआरपीएफ के लिए सब्जी उपलब्ध करवाने का काम ये दुकानदार करता है, उसे हिदायत दी गई। हालांकि वहां नापतोल विभाग के अधिकारी ने वजन वाले बांटो में सील ना होने के चलते उन पर कार्रवाई की गई है। खाद्य अधिकारी मिश्रा ने यह भी बताया कि पुरानी सब्जी मंडी में पूरी तरह सब्जी की क्रय-विक्रय पूरी तरह प्रतिबंधित कर रखी है और कोरोना संक्रमण को देखते हुए खुले हायर सेकेंडरी मैदान में थोक सब्जी विक्रय के लिए प्रशासन ने व्यवस्था की है। ऐसे में अगर सब्जी मंडी में कोई व्यापार व्यवसाय करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।