विकास नगरवासियो की पहल, सोश्यल डिस्टेंसिंग का पालन कर स्वच्छता सेवकों का शाॅल श्रीफल से किया सम्मान

कोरोना महामारी से जंग में सहयोग करना महान देश भक्ति का परिचायक - प्रेम प्रकाश जैन



केबीसी डेस्क


नीमच। देश में चल रही कोरोना महामारी के संघर्ष में स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी का योगदान भी अविस्मरणीय स्वर्णिम सहयोग है। पुरे देश के कर्मवीर इस जंग में लड़ रहे है। जो महान देश भक्ति का परिचायक है। इन स्वच्छता सेवको ने लाॅकडाउन के दौरान अपने स्वास्थ्य की चिंता किए बिना ही देश के सभी आमजन को सुरक्षा की जिम्मेदारी का निर्वहन पुरी ईमानदारी से कर रहे है, यह वंदनीय है। इनका भविष्य उज्जवल होगा। महामारी से सुरक्षा के इस महायुद्ध में छोटे से छोटा सफाई, चिकित्सा, पुलिसकर्मी अपनी जान की बाजी लगाकर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहा है। यह बात भीड़भंजन जैन श्वेताम्बर मंदिर ट्रस्ट के पुर्व अध्यक्ष प्रेम प्रकाश जैन ने कही। वे संविधान निर्माता भीमराव अम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में मालव दर्शन कार्यालय के बाहर आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे। उन्होने कहां कि कोरोना को लेकर नीमच जिला प्रशासन भी पुरी तरह सक्रिय होकर अपनी सेवाए प्रदान कर रहा है। जो सम्मान योग कदम है। इस अवसर पर सरपंच वीरेन्द्र सिंह बोराना ने कहां कि विकास नगर क्षेत्रवासियो की पहल आदर्श प्रेरणादायी है। महामारी के समय में जब सभी घरो में है और वे बाहर सड़को पर परिश्रम कर रहे है। यह मेहनत सम्मान योग्य कदम है। ऐविक फाउण्डेशन का योगदान भी उल्लेखनीय सेवा है। 
ऐविक फाउण्डेशन के चेयरमेन केमिस्ट शरद जैन बरडिया (जिन कुशल) ने कहां कि जब स्वच्छता सेवको का कार्य सुर्य की पहली किरण के साथ ही प्रारम्भ हो जाता है। जब ये सेवा कर जा चुके होते है जब हम देशवासियो की सुबह प्रारम्भ होती है। इनकी देश भक्ति सेवा के जज्बे को पुरा देश सलाम करता है। हम सभी करतल ध्वनी से इनका अभिनन्दन करे, शहर में सफाई अच्छी रहेगी तभी हम स्वच्छ रहेंगे। प्रबंध सम्पादक राहुल जैन ने कहां कि भीमराव अम्बेडकर ने संविधान की रचना कर सभी को संवेधानिक अधिकार दिया, उंच-नींच की असमानता मिटाई। हर व्यक्ति सही दिशा में राष्ट्र की सेवा करे यह आदर्श सामाजिक विकास एवं सद्भाव प्रेम भाईचारा बना रहे। तभी कोरोना की महामारी पर भी नियन्त्रण होगा। समाज सेवी निर्मल गांग ने भी सफाई सेवको का योगदान के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर स्वच्छता सेवक लाईन मेन, कचरा एकत्र करने वाले सेवक, सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मीयों का शाॅल, श्रीफल, पुष्पमाला, फल, फ्रूट, सम्मान निधि लिफाफा प्रदान कर सम्मान किया गया। ऐविक फाउण्डेशन की और से सेनेटाईजर्स, मास्क, हेण्ड गल्ब्स, विटामीन सी की टेबलेट, फल-फ्रूट सोश्यल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुवे निःशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर महेश शर्मा चक्की वाले, महेश मित्तल, बसन्त कांटेड़, अभिषेक जैन, नंनकिशोर रत्नावत, कालूसिंह बोराना, राजेन्द्रसिंह चैहान, दिनेश रत्नावत, रिंकल मित्तल, अभय कोठारी सहित अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित थे।